जिला पंचायत का अफसर बता आवास हिताग्राहियों से वसूल रहा था रुपये, ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा
एक शातिर ठग को ग्रामीणों ने शुक्रवार को पकड़ लिया। आरोपी की जमकर पिटाई करने के बाद ग्रामीणों ने उसे पुलिस को सौंप दिया है। पकड़ा गया शातिर खुद को जिला पंचायत अफसर बताता था। वह अलग-अलग गांवों में जाकर आवास हिताग्राहियों को झांसा देकर उनके खाते से रुपये ट्रांसफर कर रहा था। संदेह होने पर ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद मामले का खुलासा हुआ। मामला बालोद जिले का है
जानकारी के मुताबिक, पकड़ा गया आरोपी ग्राम पीपरछेड़ी निवासी ढाल साहू है। आरोप है कि वह गांव-गांव जाकर खुद को अफसर बताता था। इसके बाद आवास हितग्राहियों से उनके आधार कार्ड मांगता। उनकी उंगलियों के निशान मशीन पर लेता और फिर अपने खाते में रुपये ट्रांसफर करा लेता। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह लंबे समय से इस तरह ठगी कर रहा था। इस बार लेकिन पकड़ा गया।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि, अभी तक वह डोंडी ब्लॉक के ग्राम अरमुरकसा, रजही, पथराटोला व गुंडराटोला पारा में 50 से भी अधिक ग्रामीणों से ठगी कर चुका है। उसने किसी से एक हजार, तो किसी से 600 रुपये वसूले हैं। ग्रामीणों ने आरोपी की शिकायत दल्लीराजहरा थाने में की है। पुलिस को आरोपी के पास से एक बिना नंबर की बाइक भी बरामद हुई है। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है।