धान खरीदी केंद्र में नागरिक सुविधाओं का ध्यान रखें, नया पुराना बारदाना ५०:५०% हो: संभागायुक्त
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में ऑफिसर बनने का मौका, देख लें कब कहां कैसे करें अप्लाई
रायपुर
आज संभागायुक्त रायपुर संभाग रायपुर श्री महादेव कावरे बालोदबाज़ार-भाटापारा जिले के धान खरीदी केंद्र सिमगा पहुँच कर धान खरीदी की निरीक्षण किया ।आज काफ़ी संख्या मैं किसान धान बेचने आ रहे हैं उनसे संभागायुक्त ने बात की । केंद्र में अब तक ५९०० क्विंटल धान खरीदी की गई है, जिसकी राशि १ करोड़ ३५ लाख ७४ हज़ार १४४ रुपए है ।
संभागायुक्त द्वारा बारदाना, इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन, सीसीटीवी कैमरा, पानी की व्यवस्था, डैनेज़ और अन्य आवश्यक सुविधाओं की जानकारी ली, उपस्थित एसडीएम और प्रबंधक को किसानों के लिए टॉयलेट की सुविधा देने, नया पुराना बारदाना ५०:५०% उपयोग करने, धान स्टाकिंग ठीक से कराने, पानी की निकासी की व्यवस्था देखने, किसानो के भुगतान की व्यवस्था देखने के निर्देश दिये ।
मतदाता सूची तैयार करने में लापरवाही, कलेक्टर ने शिक्षक और पंचायत सचिव को किया निलंबित
निरीक्षण के समय प्रबंधक ने आज के लिए २८ टोकन कटना, ५६३१ नया बारदाना और ५६३१ पुराना बारदाना, ५ इलेक्ट्रॉनिक तौल काटा उपलब्ध होने की जानकारी दी गई । निरीक्षण दौरान एसडीएम सिमगा श्री अंशुल वर्मा , प्रबंधक सेवा सहकारी समिति मंजुला शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।