देश

इसे खिलौना मत समझियो, बाहर निकलो.. कहा और कार छीन कर भाग निकले बाइक सवार

हाथों में पिस्तौल और अपने देसी अंदाज में कार से उतरने के लिए कहते हुए बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने धमकी दी। बाहर निकलते ही बाइक सवार कार छीन कर भाग निकले। पुलिस केस दर्ज कर पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

रोहतक शहर की भिवानी चुंगी के पास बुधवार सुबह बाइक सवार नकाबपोश बदमाश पिस्तौल के बल पर कार छीन कर ले गए। हाथों में पिस्तौल लहराते हुए बदमाशों ने कार से उतरने के लिए कहते हुए कार सवार को धमकी दी। कार सवार को पिस्तौल दिखाते हुए बदमाश बोले, इसे खिलौना मत समझियो, बाहर निकलो। यह कहा और चालक के बाहर निकलते ही बाइक सवार कार छीन कर भाग निकले। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।

मोहाली के नई माता गुजरी एन्क्लेव सेक्टर 125, हाल रोहतक के सेक्टर एक निवासी और अमर उजाला में प्रसार विभाग के सीनियर मैनजर पुष्पेंद्र सिंह जामवाल ने बताया कि वह बुधवार सुबह साढ़े पांच बजे अपनी कार में पेट्रोल डलवाने के लिए भिवानी रोड गए थे। भिवानी चुंगी के पास पेट्रोल पंप बंद होने के कारण थोड़ा आगे विश्वकर्मा चौक तक गया।

यहां से वापस शहर की तरफ गाड़ी घुमाते समय सड़क पर बने गड्ढे के कारण कार धीमी हो गई। इसी दौरान एक बाइक कार के आगे और दूसरी पीछे आकर रुकी। इन पर तीन नकाबपोश युवक सवार थे। इनमें से एक बाइक सवार ने कार रुकवाई।

दूसरी बाइक पर सवार युवक ने भी डराने के लिए पिस्तौल दिखाई। सामने खड़े युवक के पास भी पिस्तौल थी। इन्होंने पिस्तौल का डर दिखाकर जबरदस्ती कार छीन ली। कार में मोबाइल, पर्स व जरूरी दस्तावेज रखे थे। इन्हें बदमाश कार के साथ ले गए।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद अपने दूसरे फोन से सह कर्मियों को मौके पर बुलाया। इसके बाद थाने जाकर मामले की शिकायत दी। यहां शिकायत देने के बाद पुलिस टीम मौके पर आई और घटना स्थल का जायजा करते हुए मौके का मुआयना किया। पीड़ित से पूछताछ के बाद टीम वापस लौट गई। देर रात तक बदमाशों या कार का कोई सुराग नहीं लगा था।

पुलिस कार छीनने वालों की धरपकड़ को लेकर गंभीर बनी हुई है। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक ने दो टीमें गठित की हैं। इनमें सीआईए-दो के प्रभारी आजाद सिंह व शिवाजी कॉलोनी थाने के एसआई अश्विनी शामिल हैं।

जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है। स्नेचिंग के मामलों में वृद्धि हो रही है। इसके मुकाबले मामलों का खुलासा कम हो रहा है। वर्ष 2023 में अब तक स्नेचिंग के 57 मामले दर्ज हुए हैं। इनमें से 25 का ही खुलासा हुआ है। लूट की वारदात के 74 मामले सामने आए हैं। इनमें से 42 का खुलासा किया जा चुका है। शेष में जांच जारी है। इस वर्ष अब तक हत्या के 38 मामले दर्ज हुए हैं। इनमें से 36 मामलों का खुलासा हो चुका है। शेष दो मामलो में जांच जारी है। इसके अलावा हत्या प्रयास के 41 में से 35 मामले सुलझाए जा चुके हैं।

कार छीनने के मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की जा रही है। इसके लिए दो विशेष टीमें गठित की गई हैं। इनमें से एक टीम सीसीटीवी खंगाल रही है। आरोपियों की तलाश के लिए तकनीकी सहयोग भी लिया जा रहा है। -हिमांशु गर्ग, पुलिस अधीक्षक।
अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page