देश
डिवाइडर से टकराने से वाहन में लगी आग लगने से चालक की जलकर मौत
छत्तीसगढ़ की जेलों में सुधार के लिए रायपुर से शुरू होगा “आपरेशन क्लीन”
बालासोर: रविवार को लक्ष्मणनाथ इलाके में एक कंटेनर ट्रक के सड़क के डिवाइडर से टकराने के बाद उसमें आग लग गई, जिससे उसका चालक जिंदा जल गया। उन्होंने बताया कि जलेश्वर पुलिस थाने के कर्मी और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि चालक की जलकर मौत हो गई और उसकी अभी पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-60 पर लक्ष्मणनाथ टोल प्लाजा पर सड़क के डिवाइडर से टकराने के बाद वाहन में अचानक आग लग गई। अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा।