चावल की बोरियों से लदे ट्रक में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी। जिससे केबिन जलकर खाक हो गया। आग को देख चालक व क्लीनर ने कूदकर अपनी जान बचाई। ट्रक को जलते देख लोगों ने नगर पंचायत विभाग पत्थलगांव को फायर ब्रिगेड हेतु सूचना दी है
मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक क्रमांक Cg 15 डी बी 9083 चावल लोड कर पत्थलगांव से अंबिकापुर जा रहा था, माना जा रहा है कि ट्रक में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी फिलहाल आग को बुझाने का प्रयास जारी है