नशे में नहीँ दिखा सड़क तो अनियंत्रित होकर तालाब में जा घुसी कार, दो युवकों ने मौके पर ही तोड़ा दम
यातायात पुलिस ट्रैफिक नियमों को लेकर लोगों को लगातार समझाइश दे रही है। नियम कायदे कानून को पालन करने का अनुरोध कर रही है। इसके बाद भी वाहनों के रफ्तार पर लगाम नहीं लग रही है। रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रायपुर में बीती देर रात को एक हादसे में दो युवकों की पानी में डूबने से मौत हो गई। राजधानी के खमतराई में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर तालाब में घुस गई। घटना खमतराई थाना क्षेत्र की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इस दौरान कार में सवार बैठे दो लोग गाड़ी में ही फंस गए। इससे उनकी मौत हो गई। बीती रात करीब 1 बजे की ये घटना बताई जा रही है। सूचना पर खमतराई पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी को तालाब से बाहर निकाल कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक युवक तालाब के किनारे शराब पी रहे थे। नशे में धुत होने के बाद कार चला रहे थे। ड्रायवर सीट के बैठे युवक को कार चलाने नहीं आती थी, जिसकी वजह से कार सीधे तालाब में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार दोनों युवकों की डूबकर मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात गोंदवारा निवासी प्रवीण सिंह 30 वर्ष, भूषण ध्रुव 30 वर्ष अपने एक अन्य साथी (ड्रायवर) के साथ शीतला तालाब के पास शराब पी रहे थे। इस दौरान ड्रायवर के मोबाइल पर कॉल आया और कार से उतरकर वो मोबाइल से बात करने लगा। इस दौरान शराब के नशे में कार में बैठे युवकों ने कार को स्टार्ट कर चलाने की कोशिश करने लगे। इतने में कार अनियंत्रित होकर सीधे शीतला तालाब में जा घुसी। कार सवार प्रवीण और भूषण की डूबने से मौत हो गई।