गौरेला -पेंड्रा- मरवाही

बिलासपुर-जबलपुर हाईवे पर लंबा जाम, ट्रेलर फंसने से कई किलोमीटर दूर तक खड़ी हैं गाड़ियां, एंबुलेंस भी फंसे

रायपुर में खुला पहला CNG पम्प : प्रदेश भर में बनाया जा रहा पंपों का नेटवर्क

पेंड्रा। बिलासपुर से पेंड्रा गौरेला होकर जबलपुर जाने वाले नेशनल हाईवे पर बुधवार की सुबह करीब 9:00 बजे से लंबा जाम लग गया। यह जाम उस समय हुआ जब कोयला लेकर रायपुर जा रहे दो ट्रेलर और एक मालवाहक ट्रक आपस में फंस गए,जिससे हाईवे पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया।इस जाम में सैकड़ों वाहन फंसे रहे और दो एंबुलेंस को भी रास्ता नहीं मिला।

बीएड-डीएलएड प्रवेश काउंसिलिंग,: कल से जमा होंगे फार्म, 19 सितंबर को आएगी मेरिट सूची

Ranchi One Way (1)
Raipur 10- (2)
previous arrow
next arrow

ट्रैफिक को सामान्य करने में पुलिस जुटी

बिलासपुर और गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की सीमा के बीच में स्थित इस स्थान पर ट्रैफिक को सामान्य करने के लिए केंदा पुलिस और जिले के यातायात विभाग ने काफी प्रयास किए। इस मार्ग पर कोई वैकल्पिक रास्ता न होने के कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कुछ लोगों ने खोगसरा और बेलगहना होकर बिलासपुर से पेंड्रा जाने का मार्ग अपनाया। करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद इस जाम को हटाया जा सका।

छत्तीसगढ़ में 8 लाख 46 हजार गरीबों को मिलेगा पक्का मकान, मिली स्वीकृति

पिछले चार दिनों के भीतर दूसरा मामला

चार दिनों के भीतर यह दूसरी बार है जब इस हाईवे पर खराब सड़क और गड्ढों के कारण जाम लगा है। यह सड़क लोक निर्माण विभाग से नेशनल हाईवे को ट्रांसफर की जा चुकी है। लेकिन नेशनल हाईवे द्वारा 30 किलोमीटर के क्षेत्र में फैले करीब 500 गड्ढों की मरम्मत और रखरखाव के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। इस कारण बार-बार जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page