घटिया निर्माण का आलम – नई बनी इन दुकानों की दीवारों पर उंगलियों को रगड़ने से ही बड़ी आसानी से झड़ जा रहे प्लास्टर
नगर के ह्रदय स्थल में संजय चौक के पास गौरेला नगर पालिका द्वारा व्यावसायिक परिसर (शॉपिंग कॉम्प्लेक्स) का निर्माण कराया जा रहा है. पुराने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के ऊपर ही लगभग एक दर्जन से अधिक नई दुकानों का कंस्ट्रक्शन का काम किया जा रहा है. लेकिन इन नई बनी दुकानों को नगर पालिका के ठेकेदार बहुत ही निम्न स्तर और घटिया तरीके से निर्माण कराया है.
घटिया निर्माण का आलम यह है कि नई बनी इन दुकानों की दीवारों पर उंगलियों को रगड़ने से ही बड़ी आसानी से प्लास्टर झड़ जा रहे हैं. मानों ऐसा लग रहा है जैसे सीमेंट के बजाए दीवारों को ईट और रेत से जोड़कर रख दिया गया हो. नवनिर्मित दुकानों के निर्माण को देखने से लग रहा है कि सीमेंट का इस्तेमाल न के बराबर किया गया है. दुकान के कई हिस्सों के जोड़े गए ईट के सीमेंट झड़ने लगे हैं.गौरेला के राधाकृष्ण मंदिर के सामने पुराने तल के ऊपर बन रहे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का घटिया निर्माण यही नहीं रुकता. दुकानों के दीवारों की बीम भी आड़ी तिरछी है. भ्रष्टाचार इतना जबरदस्त है कि स्टीमेट के हिसाब से इसमें ढाला गया लेंटर भी बहुत कमजोर दिखाई दे रहा है. साथ ही इसकी मोटाई भी कम है. सवाल यहां यह उठता है कि शहर के बीचों बीच बन रहे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के घटिया निर्माण को लेकर नगर पालिका अधिकारी और इंजीनियर क्या अभी तक आंख मूंदे सो रहे थे?
कॉम्प्लेक्स निर्माण भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ते हुए दिखाई दे रहा है. भविष्य में इस निर्माण कार्य से गंभीर दुर्घटना होने का अंदेशा भी जताया जा रहा है. वहीं अब देखने वाली बात होंगी की इस मामले में नगर पालिका गौरेला के जिम्मेदार अधिकारी मामले में क्या कार्रवाई करते हैं.बता दें कि इस नवनिर्मित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में आधी अधूरी बनी दुकानों की पूर्व में ही बकायदा नीलामी भी हो चुकी है. ऐसे में बोलिदारों द्वारा नीलामी में भरपूर राशि देकर इन दुकानों को लिया है और इस तरीके के निर्माण से बन रही दुकानों से ये अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं.