छत्तीसगढ़

सावन की झड़ी: 4 दिनों की बारिश से तरबदतर हुए गाँव और शहर, जनजीवन अस्त-व्यस्त, 4 संभागों में अलर्ट जारी

छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय है। प्रदेशभर में झमाझम बारिश हो रही है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में हल्की मध्यम और कई स्थानों पर भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग और सरगुजा संभाग में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। राज्य के कई हिस्सों में जलभराव है। वहीं राजधानी में भी निचले जगहों पर पानी भर गया है। रुक-रुक कर हो रही सावन की झड़ी से लोग परेशान हैं। जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। 4 दिनों की बारिश से कई शहर तरबदतर हो चुके हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, कल से प्रदेश कम बारिश होने की संभावना जताई है। छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में हल्की मध्यम बारिश और कई जगहों पर भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई है जैसे कि सबसे ज्यादा धरमजयगढ़ में 22, सूरजपुर में 16, रामानुजनगर पथरिया में 15, लोरमी में 14, लैलूंगा में 13, मुंगेली, बिल्हा, करतला में 12, तमनार, खंडवा, महासमुंद, मस्तूरी, अंबिकापुर में 11, कटघोरा, अकलतरा, पिथौरा में 10, जांजगीर, खरसिया, कोरबा, बलौदाबाजार, पुसौर, तखतपुर, पामगढ़, रायगढ़, जनकपुर, बिलासपुर, पत्थलगांव, पलारी, बैकुंठपुर, भाटापारा, प्रतापपुर, कोटा, घरघोड़ा, में 9, रायपुर, मनेंद्रगढ़, बलौदा, पेंड्रा, पेंड्रा रोड, भानूप्रतापपुर, बेरला, कुनकुरी, शिवरीनारायण में 8, माना-रायपुर-एमपी, शक्ति, बरमकेला, डभरा, मरवाही, लाभांडी, बेमेतरा, कवर्धा, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 7, मालखरौदा, लखनपुर, धमधा, कुसमी, खैरागढ़, कसडोल, सरायपाली, में 6, पाटन, नवागढ़, जशपुरनगर, सीतापुर, अभनपुर, जैजैपुर, राजनांदगांव और कुरूद में 5 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा कई जगहों पर इससे कम बारिश दर्ज की गई है।

एक अवदाब उत्तर छत्तीसगढ़ और आसपास के क्षेत्र में स्थित है। इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश उससे लगे दक्षिण उत्तर प्रदेश के ऊपर पहुंचकर चिन्हित निम्न दाब के ऊपर में अगले 6 घंटे में परिवर्तित होने की संभावना है। मानसून द्रोणिका अमृतसर, करनाल, मेरठ और हमीरपुर अवदाब के केंद्र बालासोर और उसके बाद पूर्व की और उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। इससे कल भी प्रदेश में अनेक स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की माध्यम बारिश होने की संभावना है

Ranchi One Way (1)
Raipur 10- (2)
previous arrow
next arrow

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page