राज्यपाल के सचिव ने आदेश जारी कर
में दाऊ श्री वासुदेव चन्द्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय अंजोरा, दुर्ग का अतिरिक्त प्रभार दुर्ग संभागायुक्त महादेव कावरे को दिया है श्री कावरे को डॉ. दक्षिणकर नारायण पुरोषत्तम के कुलपति का कार्यकाल दिनांक 15 जुलाई 2023 को समाप्त हो रहा है जिसके क फलस्वरूप दाऊ श्री वासुदेव चन्द्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय अधिनियम 2011 (क्रमांक 21 सन् 2011 ) की धारा 9 की उपधारा (6) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य शासन के परामर्श पर माननीय कुलाधिपति द्वारा संभागायुक्त, दुर्ग संभाग, दुर्ग को उनके वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ नियमित कुलपति की नियुक्ति होने तक अथवा अधिकतम छः माह की अवधि, जो भी पहले हो, कुलपति, दाऊ श्री वासुदेव चन्द्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।