जुआ रेड कार्यवाही के दौरान पुलिस स्टाफ के साथ गाली गलौज व मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर नगर मे आरोपी का निकाला गया जुलूस….
जुआ रेड कार्यवाही के लिए पलारी नगर के ठाकुर देव चौक रवाना हुआ कार्यवाही के दौरान जुआड़ियों में शामिल आरोपी गोविंद द्वारा अपने आप को बहुत ऊंचे रसूख वाला बताते हुए, थाना पलारी पुलिस स्टाफ में शामिल आरक्षक त्रिलोकीनाथ बघेल एवं देवेंद्र पुरैना के साथ गाली गलौज कर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न किया। साथ ही आक्रोशित होकर पुलिस बल के साथ मारपीट करने पर उतारू हो गया आरोपी गोविंद जायसवाल द्वारा बार-बार पुलिस स्टाफ को देख लेने, बदला लेने आदि प्रकार की बातें कर धमकी देने लगा। इस गहमा गहमी में बाकी जुआडी मौके से भाग गए आरोपी को धारा 186,294,332,353 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिंद्र चौबे एवं अभिषेक सिंह उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के मार्गदर्शन में निरीक्षक प्रमोद सिंह के नेतृत्व मे पलारी पुलिस बल द्वारा आरोपी गोविंद जायसवाल को पकडा गयाहै।
आरोपी द्वारा किये गये इस कृत्य को पूरे पलारी नगर वासियों के सामने लाने के लिए, अभिषेक सिंह एवं थाना प्रभारी प्रमोद सिंह के नेतृत्व में आरोपी का पलारी नगर में जुलूस निकाला गया। प्रकरण में आरोपी गोविंद जायसवाल पिता समारू जायसवाल उम्र 31 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 13 पलारी थाना पलारी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है