“ईदमिलाद-उन-नबी” घोषित छुट्टी में बदलाव: अब 17 सितंबर की जगह 16 सितंबर को दिया,अवकाश आदेश ने जारी
राज्य शासन ने तहसीलदारों का किया ट्रांसफर , देखें लिस्ट…
रायपुर
छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग ने कमांक-एफ 1-1/2023/एक-5: इस विभाग की समसंख्यक दिनांक 11 अक्टूबर, 2023 द्वारा वर्ष 2024 के लिए अवकाश घोषित किए गए हैं,
कलेक्टर SP कांफ्रेंस के समापन सत्र में सीएम विष्णुदेव साय बोले – पुलिस के हाथ लोहे की तरह और दिल मोम जैसा होना चाहिए
जिसमें सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश की सूची में “ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नबी)” हेतु दिनांक-17 सितम्बर 2024, दिन-मंगलवार को अवकाश घोषित है।
इस कारण राज्य शासन एतद्वारा दिनांक-17/09/2024, दिन-मंगलवार को घोषित सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश को निरस्त करते हुए, दिनांक-16/09/2024, दिन-सोमवार को “ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नबी)” के लिए सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश घोषित करता है।
प्रदेश कांग्रेस कार्यकारणी की बैठक संपन्न: कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस करेगी बड़ा आंदोल
17/09/2024 को अनंत चतुर्दशी एवं विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर घोषित ऐच्छिक अवकाश यथावत रहेंगे।