छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए।
पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि मुठभेड़ सुबह करीब आठ बजे कोयलीबेड़ा पुलिस थाने की सीमा के अंतर्गत स्थित एक जंगल में हुई। दरअसल जब राज्य पुलिस बल की एक इकाई जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी उसी दौरान यह मुठभेड़ हुई। सूचना मिली है कि पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। चिलपरस गांव के पास पुलिस और नक्सलियों के बीच दोनों ओर से फायरिंग की जा रही है। इस मुठभेड़ में दो नक्सलियों के मारे जाने की भी खबर सामने आई है। दोनों नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। एक रायफल और भरमार बंदूक भी बरामद किया गया है। बता दें कि कोयलीबेड़ा इलाके में अभी भी मुठभेड़ हुई है। SP दिव्यांग पटेल ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।
नक्सल विरोधी अभियान के दौरान हुई मुठभेड़
पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि मुठभेड़ सुबह करीब आठ बजे कोयलीबेड़ा पुलिस थाने की सीमा के अंतर्गत स्थित एक जंगल में हुई। जब राज्य पुलिस बल की एक इकाई, जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी, उसी दौरान यह मुठभेड़ हुई।
कई इलाकों में अब भी जारी अभियान
अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी रुकने के बाद घटनास्थल से दो पुरुष नक्सलियों के शव, एक इंसास राइफल, एक 12 बोर राइफल और अन्य हथियारों के साथ गोला-बारूद बरामद किए गए। अधिकारी ने बताया कि मृत नक्सलियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान अभी भी जारी है।
7 नवंबर को कांकेर जिले में चुनाव
छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को होने वाले दो चरणों के चुनाव के पहले चरण में जिन 20 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा, उनमें कांकेर जिले की तीन सीटें शामिल हैं। इस राज्य में चुनाव से पहले काफी सख्ती से अभियान चलाए जा रहे हैं।