जशपुर
प्रायमरी स्कुल में लगा बिजली खम्भा दे रहा है मौत को बुलावा, छत झूलते बिजली तार से बच्चों की जान को खतरा, विभाग लापरवाही से ग्रामीणों में रोष
यह तस्वीर प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला- मुटू, विकासखण्ड-मनोरा का है। बिजली विभाग द्वारा खम्भे को इतना नजदीक लगा दिया गया है कि दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। विभाग की लापरवाही से कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है, बिजली विभाग को बार बार सुचना देने के बाद भी इसे हटाया और सुधारा नहीँ जा रहा है
ग्रामीणों ने बताया कि लगाए गए इस बिजली खम्भे का यहाँ कोई आवश्यकता नहीं है। ज्ञात हो कि इसमें लगा हुआ तार टूट कर स्कूल की छत को छू रहा है।इसे ठीक करने के लिए विद्यालय प्रबंधन एवं ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा कई बार इसे हटाने के लिए बिजली विभाग एवं विकासखण्ड कार्यालय को लिखित सूचना दी जा चूकी है, किंतु आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। यदि इस खम्भे को नहीं हटाया गया तो भविष्य में बड़ी दुर्घटना घटने की सम्भावना हो सकता है।