मेला देखने आये युवक को हाथी ने कुचला, युवक की मौत
रायगढ़ जिले के छाल रेंज में हाथी ने एक युवक की जान ले ली। घटना ग्राम पुसल्दा में हुई। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। जानकारी के मुताबिक, ग्राम बरभौना का रहने वाला युवक आसान राठिया अपने 3 साथियों के साथ ग्राम पुसल्दा में कार्तिकेश्वर मेला देखने गया था। रविवार को मेले का आखिरी दिन होने के चलते यहां काफी भीड़ थी। पुसल्दा के चारों तरफ जंगल में करीब 57 हाथियों का दल मौजूद है।
इन्हीं में से कुछ हाथियों ने मेला देखने के लिए आए 4 युवकों को दौड़ाया। इनमें से आसान राठिया नाम का युवक ज्यादा दूर नहीं भाग सका। हाथी ने उसे सूंड में लपेटकर जमीन पर पटक दिया। वहीं एक युवक गांव वापस लौट आया है, 2 युवकों का अभी कोई पता नहीं है। लोगों ने घटना की जानकारी वन विभाग और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। वन विभाग मुआवजे की प्रक्रिया पूरी कर रहा है। वहीं लोगों को भी हाथियों से बचाव के लिए अलर्ट किया जा रहा है। जंगल की ओर नहीं जाने की भी लोगों को हिदायत दी गई है।