आज भी गरज-चमक के साथ हो सकती है बारिश, तेज अंधड़ के साथ चलेंगी बौछारें
एक बार फिर मौसम ने करवट बदला है। दो-तीन दिनों से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। रायपुर सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में खराब मौसम के चलते बीते दिनों जमकर बारिश हुई। ऐसे में आज भी शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में बारिश हो सकती है। तेज अंधड़ के साथ बौछारें चल सकती हैं। कहीं-कहीं पर बिजली गिरने की भी संभावना जताई जा रही है। राजधानी रायपुर में गुरुवार की रात जमकर बारिश हुई। तेज अंधड़ और बादलों की गड़गड़ाहट के बीच झमाझम बारिश हुई। इस दौरान कई एरिया में लाइट गुल रही है। लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हुए। रात 8:30 से 9.30 बजे लगातार बारिश हुई। वहीं कई जगहों पर बूंदाबांदी हुई। रात 10 बजे के बाद लाइट आई। इस वजह से कई जगह रामनवमी का जश्न फीका हो गया । बारिश के साथ तेज आंधी चली। वहीं बादल भी जमकर गरज। बिजली की गर्जना से कई जगहों पर लाइट गुल रही। इस वजह से कई जगहों पर रामनवमी के कार्यक्रम में व्यवधान उत्पन्न हो गया। कई जगह सड़कों पर पानी भर गया। इस वजह से जाम के हालात बन रहे। बाद में रास्ता बहाल हुआ। राजधानी रायपुर के मौसम विज्ञान केंद्र लालपुर के मुताबिक, एक सिस्टम दक्षिण पश्चिम राजस्थान के ऊपर बना हुआ है। यह डेढ़ किलोमीटर तक बना हुआ है। इस कारण शुक्रवार को भी प्रदेश के कई जिलों में हल्की मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें चल सकती हैं। बीते दिनों रायपुर, सरगुजा, बलरामपुर ,जशपुर ,पेंड्रा रोड, बिलासपुर ,कोरबा, जांजगीर, रायगढ़ ,मुंगेली ,कवर्धा ,बेमेतरा, बिलासपुर, सूरजपुर समेत कई जिलों में बारिश हुई।