जशपुर
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ जशपुर के जिला मुख्य आयुक्त हरिप्रसाद साय एवं जिला शिक्षा अधिकारी जशपुर एवं जिला आयुक्त स्काउट एस.के.गुप्ता के आदेशानुसार जिला कार्यकारिणी, विकासखंड सचिव ,सह सचिव की बैठक जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई
स्काउट गाइड प्रार्थना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया सहायक जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला आयुक्त गाइड सरोज खलखो द्वारा बैठक एजेंडा के अनुसार जिला के सभी शासकीय अशासकीय अनुदान प्राप्त एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में कब बुलबुल स्काउट गाइड रोवर रेंजर दल संचालन करने तथा प्रत्येक शनिवार स्काउट गाइड की गतिविधियां संचालित करने का प्रस्ताव पारित किया गया. वार्षिक कार्य योजना बनाकर पूरे जिले में प्रसारित करना तथा वार्षिक कैलेंडर के आधार पर प्रत्येक विद्यालय में गतिविधि करवाना तथा राज्य और जिले स्तर के सभी कार्यक्रम में स्काउट गाइड को सम्मिलित कराना विधालय स्तर पर प़थम सोपान विकास खण्ड में द्वितीय सोपान एवं जिला स्तर पर तृतीय सोपान अयोजन करने की तिथि पर चर्चा किया गया सभी विद्यालय के पास स्काउट गाइड गणवेश उपलब्ध हो इस पर सहमति जताया गया
जिला प्रशिक्षण आयुक्त फादर आंनद तिर्कीएवं अनिता तिग्गा द्वारा जिले में कब बुलबुल विंग को सक्रिय करने हेतु राज्य रायपुर से बेसिक प्रशिक्षण शिविर आयोजन एवं स्काउट स्टे तथा स्काउटर गाइडर के लिए रिफ्रेशर कोर्स करने का निर्णय लिया गया
जिला संयुक्त सचिव स्काउट सरीन राज द्वारा जिला में स्काउट गाइड तथा स्काउटर और गाइडर के लिए राज्य एवं जिला के वार्षिक कैलेंडर के अनुसार ट्रैकिंग टूर के आयोजन के लिए योजना बनाने पर चर्चा किया गया साथ ही जिले के सभी विकास खंडों में विकासखंड स्तरीय समिति गठन कर जिला कार्यालय को अवगत कराने का निर्णय लिया गया
बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए तत्पश्चात जिला संगठन आयुक्त टुमनू गोसाईं द्वारा जिले मेंबर शिप को बढ़ाने के लिए भारत स्काउट गाइड पोर्टल में विद्यालय का पंजीयन स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन तथा स्काउट गाइड का ऑनलाइन पंजीयन के बारे में बिंदुवार चर्चा किया गया
जिला संगठन आयुक्त गाइड प्रीति सुधा किस्पोट्टा द्वारा माह अगस्त सितंबर एवं अक्टूबर के कार्यक्रम वृक्षारोपण द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिक्षक दिवस के अवसर पर महा रक्तदान शिविर का आयोजन मतदाता जागरूकता अभियान पर प्रकाश डाला गया इस बैठक में जिले के सभी विकासखंडों से विकासखंड सचिव – हेमंत कुमार पैकरा ,उत्तम कुमार यादव ,अमित जैन , अभिषेक नाडिया, प्रदीप लाकड़ा ,शांता सिंह, निर्मला भगत एवं स्काउटर, गाइडर उपस्थित रहे. बैठक का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया