हथगड़ा निवासी राजेश राम उम्र 25 साल ने थाना कांसाबेल में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह दिनांक 03.12.2022 को
मोटर सायकल से अपनी मॉं के साथ छोटे भाई को बैठाकर ईलाज के लिये कुनकुरी अस्पताल जा रहा था, भाई के ईलाज कराने के लिये अपने पास 3500 रूपया रखा था, रास्ते में दिन में करीबन 03 बजे ग्राम चेटबा के पास टाटा सफारी कार क्र. सी.जी. 14 सी 0108 रास्ते में खड़ा हुआ मिला उक्त वाहन में दो व्यक्ति सवार थे जो इन्हें आते देखकर सफारी वाहन से बाहर निकलकर हाथ दिखाकर रोके और वे अपने आपको पुलिसवाले बताकर वाहन का कागजात दिखाओ, लायसेंस दिखाओ, शराब पीये हो, नशे में गाड़ी चला रहे हो, तुम हमारे गाड़ी में बैठो अन्यथा 10 हजार रू. पटाओ बोले, उक्त रकम नहीं पटाओगे तो जेल चले जाओगे एवं तुम्हारा गाड़ी भी जप्त हो जायेगा बोले, तब प्रार्थी डर से अपने पास रखे 3500 रूपये को निकाल कर उन्हें था। वाहन की स्टीयरिंग में बैठा व्यक्ति बीर सिंह जो अपने आपको बड़े दरोगा बताया तथा दूसरा फुण्डु गिरी को छोटा दरोगा बताये। उक्त दोनों व्यक्ति सिविल कपड़े में थे जो डरा-धमका कर प्रार्थी से पैसा ले लिये हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 170, 384, 34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
कांग्रेस विधायक के पिता की पुण्यतिथि पर हो रहा था आर्केस्ट्रा, तभी आग लगने से हड़कंप मच गया
प्रकरण की विवेचना दौरान थाना कांसाबेल द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये मुखबीर की सूचना पर दबिष देकर प्रकरण के आरोपी बीर सिंह एवं फुण्डु गिरी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किये एवं उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त टाटा सफारी कार क्र. सी.जी. 14 सी 0108 एवं लूट की गई रकम 1000-1000 रू. को पेश करने पर जप्त किया गया। *आरोपीगण (1) बीर सिंह उम्र 55 साल निवासी गोरिया थाना नारायणपुर एवं(2) फुण्डु गिरी उम्र 54 साल निवासी झेराडीह पखनापारा थाना लुण्ड्रा जिला सरगुजा छ.ग. के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
10 फीट लंबे अजगर ने की वीआईपी रोड जाम, 20 मिनट तक थमा रहा ट्रैफिक, DFO के बंगले से निकला करैत
एचडीप्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपीगणों की गिरफ्तारी में निरीक्षक एन.एल. राठिया, स.उ.नि. भुनेष्वर भगत, आर. 601 सुरेश एक्का, आर. 496 शरद चंद्र बेहरा, आर. 291 किषुन पैंकरा का सराहनीय योगदान रहा।