कबीर पंथ के धर्मगुरु प्रकाशमुनि के नाम पर फर्जी आईडी, अश्लील मैसेज और फोटो करता था अपलोड, FIR दर्ज
फेसबुक फर्जीवाड़ा के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। कबीर पंथ के धर्मगुरु प्रकाशमुनि नाम साहेब के नाम से फर्जी आईडी बनाकर अश्लील मैसेज और फोटो अपलोड कर रहा था। इस अज्ञात आरोपी के खिलाफ सिविल लाइन थाना रायपुर में आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। मामले में पुलिस जांच कर रही है।
सदगुरु कबीर पंथ प्रकाशमुनि नाम साहेब के नाम की फेक आईडी पर बीते दिन बुधवार को कबीर पंथ के अनुयायियों ने सिविल लाइन थाना रायपुर का विरोध प्रदर्शन किया। इसमें कबीर पंथ के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस मामले में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की।
बता दें कि यह घेराव इसलिए किया गया था कि इससे पहले भी इस मामले में कबीर पंथ की ओर से शिकायत दर्ज करवाया गया था। इस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की और न ही उस फर्जी आईडी को बंद करवाया गया। इस पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। समाज के लोगों ने उग्र आंदोलन के लिए चेतावनी दी थी। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था।