मां कुदरगढ़ी एल्यूमिनियम प्लांट हादसे में ठेकेदार और जनरल मैनेजर सहित 6 लोगों पर FIR दर्ज
बीजापुर हुआ जलमग्न : तेलंगाना, आन्ध्र और महाराष्ट्र से टूटा संपर्क, सैकड़ों ट्रक रास्ते में ही रुके
अंबिकापुर। मां कुदरगढ़ी एल्यूमिनियम प्लांट हादसे में ठेकेदार और जनरल मैनेजर सहित 6 लोगों पर FIR दर्ज किया गया है। बंकर गिरने से 4 मजदूरों की मौत हो गई। हादसे की वजह बंकर में क्षमता से अधिक लोडिंग माना जा रहा है।
इस मामले में ठेकेदार विपिन मिश्रा, जीएम राजकुमार सिंह, सुपरवाइजर रंजित चौधरी, प्रोटेक्शन मैनेजर तेज मालानी, ब्रायलर इंचार्ज बीके मिश्रा, राकेश कुमार के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है। सीएम विष्णु देव साय के निर्देश पर जांच टीम ने FIR कराया है।
जशपुर जिले के दोनों गोल्ड ब्लॉक्स मेंडरबहार भगोरा और बनगांव नार्थ की जारी एनआईटी रद्द
बंकर गिरने से हुई थी चार मजदूरों की मौत
उल्लेखनीय है कि, 8 सितंबर, रविवार को अंबिकापुर क्षेत्र के ग्राम शिलसिला में स्थित मां कुदरगढ़ी एल्युमिना बॉक्साइट फैक्ट्री में 3 टन क्षमता वाला कोयले का बंकर अचानक नीचे गिर गया। बंकर की चपेट में आने से चार मजदूरों की मौत हो गई। जबकि, कई लोग दबे हुए थे। तकरीबन पांच घंटों के रेस्क्यू के बाद मजदूरों को बचाया गया।
ओवरलोड के कारण हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि, बंकर में भूसे की जगह ज्यादा मात्रा में कोयला भरा गया था। इसी से हादसा हुआ। हादसे के बाद जांच टीम गठित की गई, जिसके बाद अब 6 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है।
One Comment