सरगुज़ा

मां कुदरगढ़ी एल्यूमिनियम प्लांट हादसे में ठेकेदार और जनरल मैनेजर सहित 6 लोगों पर FIR दर्ज

बीजापुर हुआ जलमग्न : तेलंगाना, आन्ध्र और महाराष्ट्र से टूटा संपर्क, सैकड़ों ट्रक रास्ते में ही रुके

अंबिकापुर। मां कुदरगढ़ी एल्यूमिनियम प्लांट हादसे में ठेकेदार और जनरल मैनेजर सहित 6 लोगों पर FIR दर्ज किया गया है। बंकर गिरने से 4 मजदूरों की मौत हो गई। हादसे की वजह बंकर में क्षमता से अधिक लोडिंग माना जा रहा है।

इस मामले में ठेकेदार विपिन मिश्रा, जीएम राजकुमार सिंह, सुपरवाइजर रंजित चौधरी, प्रोटेक्शन मैनेजर तेज मालानी, ब्रायलर इंचार्ज बीके मिश्रा, राकेश कुमार के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है। सीएम विष्णु देव साय के निर्देश पर जांच टीम ने FIR कराया है।

Ranchi One Way (1)
Raipur 10- (2)
previous arrow
next arrow

जशपुर जिले के दोनों गोल्ड ब्लॉक्स मेंडरबहार भगोरा और बनगांव नार्थ की जारी एनआईटी रद्द

बंकर गिरने से हुई थी चार मजदूरों की मौत

उल्लेखनीय है कि, 8 सितंबर, रविवार को अंबिकापुर क्षेत्र के ग्राम शिलसिला में स्थित मां कुदरगढ़ी एल्युमिना बॉक्साइट फैक्ट्री में 3 टन क्षमता वाला कोयले का बंकर अचानक नीचे गिर गया। बंकर की चपेट में आने से चार मजदूरों की मौत हो गई। जबकि, कई लोग दबे हुए थे। तकरीबन पांच घंटों के रेस्क्यू के बाद मजदूरों को बचाया गया।

हाइवे के आसपास रहने वालों के लिए राहत की खबर टोल नियमों में बड़ा बदलाव: अब 20 किमी. तक नहीं देना होगा शुल्क

ओवरलोड के कारण हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि, बंकर में भूसे की जगह ज्यादा मात्रा में कोयला भरा गया था। इसी से हादसा हुआ। हादसे के बाद जांच टीम गठित की गई, जिसके बाद अब 6 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है।

Related Articles

One Comment

  1. Pingback: - CG Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page