जशपुर

दिव्यांग महिला व पुरूष को काउंसलिंग में पहली प्राथमिकता, वरिष्ठता क्रम के अनुसार जिलास्तरीय काउंसिलिंग कर प्रायमरी एचएम के पदों पर की जाएगी पदस्थापना

कलेक्टर ने जिले के पद्दोनन्त सहायक शिक्षकों की पदांकन हेतु विभिन्न शिक्षक संगठनों की ली बैठक

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले में पद्दोनन्त सहायक शिक्षकों के पदांकन हेतु विभिन्न शिक्षकों की बैठक ली। बैठक में प्रधान पाठक के पद में पद्दोनन्त शिक्षकों की नियुक्ति के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव, जिला शिक्षा अधिकारी सहित विभिन्न शिक्षकगण उपस्थित थे।

ओडीएफ प्लस गॉंव ,व्यवहार परिवर्तन पर 6 जनपदों में 310 सचिवों के क्षमता वर्धन हेतु आयोजित हुई कार्यशाला


कलेक्टर डॉ. मित्तल ने सभी शिक्षकों से पद्दोनन्त सहायक शिक्षकों की पदांकन के संबंध में मतविचार लेते हुए प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु शिक्षकों की सहमति ली गई। जिसके अंतर्गत पदांकन के लिए वरीयता सूची अनुसार जिला स्तरीय काउंसलिंग आयोजित करने की बात कही गई। साथ ही दिव्यांग महिला व दिव्यांग पुरूष को काउंसलिंग में पहली प्राथमिकता दी जाएगी। तत्पश्चात पदों पर नियुक्ति हेतु वरीयता सूची अनुसार काउंसलिंग की जाएगी।

मध्यान्ह भोजन का जायजा लेने के लिए टीम का गठन, कई स्कूलों का किया गया निरीक्षण, पांच स्कूलों में 5 समूहों को कारण बताओं नोटिस जारी



कलेक्टर ने कहा की पदांकन हेतु राज्य शासन जारी निर्देशों का पालन करते हुए वरिष्ठता अनुसार काउंसलिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि वरीयता क्रम में पदांकन करने से काउंसिलिंग पूर्ण होने तक जिले के एकल शिक्षकीय एवं शिक्षक विहीन विद्यालयों में भी शिक्षकों की नियुक्ति पूर्ण हो जाएगी। कलेक्टर ने काउंसलिंग प्रारंभ करने हेतु आवश्यक सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं जल्द से जल्द काउंसलिंग प्रारंभ करने हेतु शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।

छत्तीसगढ़ विधानसभा में दूसरे दिन जमकर हुआ हंगामा, पक्ष विपक्ष के बीच तीखी बहस, विपक्ष ने सदन से किया वॉकआउट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button