विश्वविद्यालय हॉकी टीम में एनईएस के पांच चयनित
जशपुर – संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा , अमिबकापुर के तत्वधान में शासकीय राम भजन राय एनईएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुर में अंतर महाविद्यालय स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत कुल 8 महाविद्यालय की टीम प्रतियोगिता एवं ट्रायल में भाग लिए ।जिसमें अंतिम मैच शासकीय राम भजन राय एनईएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुर और शासकीय बाला साहेब देशपांडे महाविद्यालय कुनकुरी के बीच खेला गया, जिसमें कुनकुरी शासकीय महाविद्यालय को सफलता मिली। क्रीड़ा अधिकारी मनोरंजन कुमार के नेतृत्व में महाविद्यालय से पुरुष हॉकी टीम प्रतिभागिता की, उपविजेता प्रतिभागियों ने पुरुस्कृत ट्रॉफी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित को सौंपा ।इस अवसर पर प्राचार्य ने विजेता टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि शासकीय राम भजन राय एनईएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय से कुल पांच खिलाड़ियों के उच्च प्रदर्शन को देखते हुए चयन समिति ने अनुराज तिर्की, पिलातुस एक्का,राहुल तिग्गा,यनातन किण्डो,नितेश बैंक को विश्वविधालय के मुख्य सूची में एवं दो खिलाड़ियों प्रदोन एवं अजय राम का चयन अतिरिक्त सूची में किया गया है ये खिलाड़ी संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा अंबिकापुर की टीम की ओर से अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में भाग लेंगे यह प्रतियोगिता संबलपुर विश्वविद्यालय के तत्वधादान में राउरकेला के अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में दिनांक 05/12/ 2023 से 10/12/2023 तक आयोजित होगा।
खेल में चयनित सभी प्रतिभागियों को चयन समिति के प्रमुख शांति युस केरकेट्टा, क्रीड़ा अधिकारी, शासकीय कन्या महाविद्यालय जशपुर ने बताया कि विश्व विद्यालय के टीम में छात्रों का चयन प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। मुझे विश्वास है कि यह टीम आगामी प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करेगी। महाविद्यालय के प्राचार्य सहित क्रीड़ा अधिकारी व समस्त प्राध्यापकों एवं सहायक प्राध्यापको एवं कार्यालयीन स्टाफ ने बधाई देते हुए आगे के खेल के लिए अग्रिम शुभकामनाएं प्रदान की।