मकान का ताला तोड़कर पांच लाख से ज्यादा की नगदी और जेवरात पार, चार आरोपी गिरफ्तार
सक्ती जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र के सर्करा गांव में घर के चार कमरों का ताला तोड़ कर अलमारी के अंदर में रखे पांच लाख 89 हजार रूपए के सोने चांदी के जेवर और कुछ नगदी रकम चोरी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की बताई गई जगह से सोने-चांदी के जेवरात को बरामद किया गया है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
शिकायत करता जगमोहन चंद्रा ने बताया की पिता रूपेंद्र शरण चंद्राकर तबीयत खराब होने के कारण इलाज के लिए रायपुर नारायणना एवं एमएमआई अस्पताल रायपुर में भर्ती करा कर इलाज करा रहे थे। छोटा भाई भी घर का ताला लगाकर रायपुर चला गया घर खाली था। चाचा के बेटे ने फोन के माध्यम से बताया कि घर का पीछे का दरवाजा खुला हुआ है। जिसके बाद घर आकर देखा तो पूरा सामान बिखरा हुआ था। चारों कमरे की अलमारी टूटे हुए थे और उसमें रखे सोने चांदी के जेवरात और कुछ नकदी रकम भी अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी किया था।