सरगुजा मेडिकल कॉलेज के SNICU में दो घंटे बिजली बंद, चार बच्चों की मौत
सरगुजा मेडिकल कॉलेज के SNICU की रविवार देर रात दो घंटे तक बिजली बंद रही। इसके चलते वहां भर्ती चार बच्चों की मौत हो गई है। मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। इस पूरे मामले में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रबंधन की ओर से अभी इस मामले में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।
दोस्तों ने की दोस्त की पीट- पीट कर हत्या, घटना छिपाने के लिए रची साजिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, सरगुजा मेडिकल कालेज अस्पताल के एमसीएच परिसर में एसएनआईसीयू वार्ड है। यहां पर नवजात बच्चों को भर्ती किया जाता है। बताया जा रहा है कि देर रात करीब दो घंटे तक बिजली बंद रही। यह भी पता चला है कि लाइट बंद होने के साथ ही बैकअप लाइन भी बंद थी। सरगुजा स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का गृहजिला है। यहीं से वे विधायक भी हैं। स्वास्थ्य सचिव आर.प्रसन्ना रायपुर से वहां पहुंच रहे हैँ।