जशपुर विधानसभा से गणेश अनंत भगत ने की दावेदारी
जशपुरनगर विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की दूसरी सूची सार्वजनिक होने की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. माना जा रहा है सितंबर माह के पहले सप्ताह मे भाजपा विधान सभा चुनाव के लिए अपने अधिकृत प्रत्याशीयो की सूची जारी कर देगी. इस सूची मे जशपुर जिले के तीनो विधान सभा जशपुर, कुनकुरी और पत्थलगाँव भी शामिल होगा. लोगो की नजरें विशेष रूप से जशपुर विधान सभा सीट पर टिकी हुई है. लगभग 35 साल तक इस विधान सभा सीट पर एक छत्र राज करने वाली भारतीय जनता पार्टी की ओर से इस बार टिकट के दावेदारो मे दो गणेश शामिल है. इनमे से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व वन, पर्यावरण और आदिम जाति कल्याण मंत्री गणेश राम भगत एक जानामाना नाम हैँ. डीलिस्टिंग आंदोलन ने इस तेज तर्रार नेता का राजनीतीक और सामाजिक कद को उचाई तक पहुंचाया है.
अब जानिये भाजपा के इस गणेश को
जशपुर विधान सभा सीट से भाजपा के दावेदारो मे इस बार दूसरे गणेश भी दावेदारी के मैदान मे है. ये हैँ गणेश अनंत भगत. जशपुर विधान सभा क्षेत्र के एक छोटे से गाँव देवीडंड गाँव से निकल कर अविभाजित मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल मे शिक्षा प्राप्त करने वाले इस युवा आदिवासी ने छात्र जीवन मे ही विद्यार्थी परिषद के माध्यम से राजनितिक सफर की शुरुआत कर ली थी.शिक्षा पूरी करने के बाद छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर मे भारतीय जनता पार्टी से राजनीति के क्षेत्र मे सक्रिय हैँ. पार्टी ने इस युवा नेता को बस्तर के नारायणपुर जिले का व्यापार प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया है. फिलहाल इस युवा नेता ने जशपुर विधान सभा क्षेत्र से पार्टी आलाकमान के सामने टिकट की दावेदारी प्रस्तुत की है.
आदिवासियों को आत्मनिर्भर बनाने का सपना
युवा आदिवासी नेता गणेश अनंत भगत का सपना, आदिवासी युवकों को बिजनेस के क्षेत्र मे ले जाने का है. द ब्लेज ई न्यूज से ख़ास चर्चा मे गणेश अनंत ने कहा कि आदिवासियों युवाओ को स्वयं को सरकारी नौकरी तक सिमित नहीं रखना चाहिए. सरकारी नौकरी मे रोजगार के अवसर सीमित है, जबकि बिजनेस मे सुनहरे भविष्य की अनंत सम्भवनाये मौजूद हैँ. गणेश अनंत भगत स्वयं भी एक सफल उद्यामी हैँ. रायपुर और जशपुर मे वाहन का शो रूम संचालन करने के साथ ही, गणेश अनंत, रायपुर मे फैक्ट्री का संचालन भी करते हैँ. छत्तीसगढ़ के बड़े उद्योगपतियों मे शामिल गणेश अनंत अपने अनुभव से आदिवासी युवाओ को बिजनेस क्षेत्र मे सफल होता देखना चाहते हैँ.