आग से जलकर खाक हुआ गैराज, दुकान बंद कर घर के लिए निकला, रास्ते में आई मनहूस खबर
दिवाली की रात एक गैराज जलकर खाक हो गया। गैराज से आग की लपटें उठती देख स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को कॉल किया, लेकिन उनके आने से पहले ही काबू पा लिया। तब तक गैराज में रखा सारा सामान जल चुका था। बताया जा रहा है कि गैराज में जलाए गए दियों से हादसा हुआ है। हालांकि अभी तक आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल सका है। मामला रजगामार चौकी क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, कोरबा निवासी सुनील कुमार का रजगामार में गैराज है। दिवाली की पूजा करने के बाद उसने गैराज में दिये जलाए थे। इसके बाद गैराज बंद कर घर के लिए निकल गया। अभी वह रास्ते में ही पहुंचा था कि उसे गैराज में आग लगने की सूचना मिली। जब तक वह लौटकर पहुंचा गैराज जलकर खाक हो चुका था। वहीं लोगों ने हादसे की सूचना फायरब्रिगेड को दी।
बताया जा रहा है कि संचालक रात करीब 8 बजे दुकान बंद कर घर के निकला था। गैराज के साथ ही ऑटो पार्ट्स की दुकान भी साथ में चलती थी। प्रत्यक्षदर्शी विक्की दीवान ने बताया कि लोग दीपावली मना रहे थे, तभी पानी फिल्टर के पास स्पेयर पार्ट्स की दुकान से आग की लपटें निकलती दिखाई दीं। आग की लपटें काफी तेज थी, जिसके चलते काबू पाना मुश्किल हो रहा था।
हालांकि फायर ब्रिगेड के आने से पहले स्थानीय लोगों ने मिलकर सही समय पर आग पर काबू पा लिया। अगर आग फैलती तो और भी दुकानें चपेट में आ जाती। आग से नुकसान का आंकलन अभी तक नहीं हो सका है। माना जा रहा है कि लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हुआ है। फिलहाल संचालक की ओर से दुकान में रखे सामान का एस्टीमेट बनाया जा रहा है।