श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में सैमसन के प्रदर्शन से नाखुश दिखे गावस्कर, बैटिंग पर कही यह बड़ी बात
भारत के मौजूदा समय के चर्चित क्रिकेटरों में से एक संजू सैमसन श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। उन्हें पहले टी20 के दौरान घुटने में चोट लग गई थी। आईपीएल में पंजाब किंग्स से खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने संजू सैमसन को रिप्लेस किया है। यह पहली बार नहीं है जब सैमसन ने टीम में अपनी जगह किसी वजह से अचानक गंवाई है। पहले मैच में बैटिंग में उनके प्रदर्शन से भी कई पूर्व क्रिकेटर निराश दिखे हैं।सैमसन के पास श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में बड़ी पारी खेलने और फिर हीरो बनने का बेहतरीन मौका था, लेकिन वह सिर्फ पांच रन बनाकर ही आउट हो गए। सैमसन को एक बार फिर सस्ते में निपटता देख पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर निराश नजर आए। गावस्कर ने इस स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज द्वारा अपना विकेट फेंके जाने पर ऑन-एयर गुस्सा व्यक्त किया।सैमसन निश्चित तौर पर भारतीय क्रिकेट टीम के बड़े टी20 खिलाड़ियों में से एक हैं, लेकिन टीम में स्पॉट के लिए प्रतिस्पर्धा के बीच वह कुछ खास नहीं कर पाए हैं। जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत लगी है, वहां सैमसन बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ भारत ने 38 रन पर शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव के विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में सैमसन के पास हीरो बनने का मौका था, लेकिन वह इस अवसर को नहीं भुना पाए।गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान कहा- और इस बार गेंद उनके बल्ले से लगकर शॉर्ट थर्ड मैन के पास गई। वह इतने अच्छे खिलाड़ी हैं। संजू सैमसन में बहुत प्रतिभा है, लेकिन उनका शॉट सेलेक्शन कभी-कभी निराश कर देता है। यह भी एक ऐसा ही अवसर है जहां सैमसन ने निराश किया है। मैच के बाद भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी सुझाव दिया कि सैमसन को मिल रहे मौकों पर अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी।गंभीर ने मैच के बाद कहा- हम सभी इस बारे में बात करते हैं कि उनके पास कितनी प्रतिभा है, लेकिन उन्हें इन अवसरों को भुनाने की जरूरत है। भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 आज पुणे में खेला जाएगा। हालांकि, सैमसन पहले टी20 में फील्डिंग करते वक्त चोट लगा बैठे थे और अब वह इस सीरीज में नहीं दिखाई देंगे। ऐसे में उनकी जगह राहुल त्रिपाठी या वॉशिंगटन सुंदर में से किसी एक को खेलने का मौका मिल सकता है। भारत ने पहला टी20 दो रन से अपने नाम किया था।