छत्तीसगढ़
डीईओ पर गिरी गाज, डीपीआई किये गए अटैच
गत दिनो जिले मे हुए स्थानातंरण पर विवादो के घेरे मे आये गरियाबंद डीईओ करमन खटकर को भेटमुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नाराजगी झेलनी पड़ी सीएम के निर्देश पर डीईओ खटकर का प्रशासनिक स्थानातंरण डीपीआई हो गया है।
भरे बाजार में CAF जवान से राइफल छीन भाग निकले नक्सली, सर्चिग से लौट रही थी नारायणपुर जिला बल टीम