भाजपा से गोमती साय समेत 9 अन्य प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामाकंन
विधानसभा चुनाव के लिए चल रही नामाकंन प्रक्रिया के दौरान शुक्रवार को 8 प्रत्याशियों ने नामाकंन पत्र लिये और अब तक 10 प्रत्याशियों ने नामाकंन पत्र दाखिल किये। आज शुक्रवार को नामाकंन पत्र दाखिल करने वालों में भारतीय जनता पार्टी से कुनकुरी के प्रत्याशी विष्णुदेव साय,पत्थलगांव से गोमती साय शामिल हैं। इनके साथ ही,जशपुर विधानसभा सीट से निर्दलिय प्रत्याशी के रूप में भाजपा से विद्रोह करते हुए जनपद पंचायत बगीचा के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप नारायण सिंह और मनोज भगत ने भी निर्दलिय प्रत्याशी के रूप में नामाकंन पत्र लिया है। जशपुर विधानसभा क्षेत्र से सरहुल राम भगत जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ पार्टी से नामांकन फार्म लिया। इसी प्रकार कुनकुरी से हमर राज पार्टी से हरीसिंह सिदार, निर्दलिय प्रत्याशी चार्लेस एक्का निर्दलीय से, छत्तीसगढ़ महतारी पार्टी से फिलीप्स टोप्पो और निर्दलिय प्रत्याशी के रूप में कमलेश्वर राम नायक निर्दलीय से नामांकन फार्म लिया। छत्तीसगढ़ महतारी से कमलेश्वर राम नायक निर्दलीय से नामांकन फार्म लिया। पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र से किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन फार्म नहीं लिया है। 21 अक्टूबर को नामाकंन प्रक्रिया शुरू होने के बाद अब तक 37 नाम निर्देशन पत्र,प्रत्याशी खरीद चुके हैं। रिटर्निंग ऑफिसर से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जशपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलिय प्रत्याशी प्रदीप खेस्स कुनकुरी से आम आदमी पार्टी के लेयोस मिंज,भाजपा के विष्णु देव साय, पत्थलगांव से भाजपा की प्रत्याशी गोमती साय आम आदमी पार्टी से राजा राम लकड़ा एवं आम आदमी पार्टी इलियास लकड़ा से नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इस प्रकार अब तक जशपुर जिले 10 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं।