छत्तीसगढ़ में गुड गवर्नेंस फेलो की होगी शुरुआत : क्षेत्रीय सम्मेलन के समापन समारोह में सीएम साय ने की घोषणा
IND vs AUS: ‘बुमराह है तो क्या गम है, लगातार दो गेंदों में दो विकेट झटककर ऑस्ट्रेलिया के उड़ाए होश
रायपुर। छत्तीसगढ़ में गुड गवर्नेंस क्षेत्रीय सम्मेलन का आज दूसरा दिन है। दो दिवसीय सत्र सम्मेलन के समापन समारोह में सीएम विष्णुदेव साय शामिल हुए। समापन सत्र को संबोधित करते हुए सीएम साय ने बड़ी घोषणा की। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। सम्मेलन के समापन सत्र में 150 प्रतिनिधियों के सहित राज्य के IAS अधिकारी शिरकत कर रहे हैं।
वे सच्चे हैं, हम उनके आंदोलन का समर्थन करते हैं,’ मणिपुर हिंसा पर क्या बोले CM एन बीरेन सिंह
रीजनल गुड गवर्नेंस सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करते हुए सीएम साय ने बड़ी घोषणा की। सीएम साय ने घोषणा करते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना की शुरूवात होगी। आईआईएम रायपुर के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ के छात्रों के लिए नया पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा। साथ ही सीएम साय ने कहा कि, पब्लिक पॉलिसी इन गुड गवर्नेंस पाठ्यक्रम शुरू होगा। जिससे शासन के विभागों में व्यावहारिक अनुभव मिलेगा। पाठ्यक्रम की पूरी फीस राज्य सरकार वहन करेगी। जिसमें छात्रों को मासिक स्टाइपेंड भी दी जाएगी। छात्र- छात्राएं इस योजना से एनजीओ और निजी क्षेत्रों से मिल कर गुड गवर्नेंस के लिए काम करेगी।