आकाशीय बिजली से बचाव के लिए सरकार ने जारी की एडवायजरी
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने के कारण सात लोगों की जान चली गई, तो वहीं नया रायपुर में दो लोगों की मौत हो गई। जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने आकाशीय बिजली और वज्रपात से बचाव के लिए एडवायजरी जारी की है। जिसमें बचाव के लिए स्थानीय भाषा में सुरक्षा उपायों का प्रदर्शन करने और लोगों को जागरूक करने के निर्देश भी दिए गए है। इसके लिए नगरीय निकायों, पंचायतों, स्थानीय निकायों को भी विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कहा गया है।
दरअसल लगातार हो रही भारी बारिश के चलते बादलों के गरज चमक की स्थिति बनी हुई है। वहीं राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली गिरने से कई लोगों की जान चली गई। जिसे देखते हुए सरकार ने इससे बचाव के लिए एडवायजरी जारी है। जिसमें स्थानीय भाषा में सुरक्षा उपायों का प्रदर्शन करने और लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए है। जिसके लिए नगरीय निकायों, पंचायतों, स्थानीय निकायों को भी विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कहा गया है।
पूर्व मंत्री मो. अकबर समेत चार के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज, जानें पूरा मामला
बिजली चमकने के दौरान इन बातों का रखें ध्यान
जब भारी बारिश की स्थिति बनती है तो, उस दौरान बादलों के गरजने और बिजली गिरने की संभावना होती है। ऐसी स्थिति में इन बातों का विशेष ध्यान रखें ।
बादलों की गरज के दौरान सुरक्षित स्थान पर रहें, पेड़ों, बिजली के खंभों से दूरी बनाकर रहें।
धातु की वस्तुओं से दूरी बनाए रखें – बरसात के समय धातु की चीजों को न छुएं, जैसे कि छाता, छड़ और तार क्योंकि यह बिजली को आकर्षित कर सकते है।
इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग न करें- बिजली गिरने के दौरान कंप्यूटर, फोन, टीवी, आदि अन्य उपकरणों का उपयोग करने से बचें साथ ही अपने उपकरणों में इंटरनेट को भी बंद रखें।
जलाशयों से दूर रहें- पानी में बिजली की संवेदनशीलता अधिक होती है, जिस कारण वह आसानी से पानी में फैल सकती है इसलिए तालाब, नदी, या स्विमिंग पूल से दूर रहे।
अभ्यस्त सुरक्षा स्थान- यदि आप बाहर है और कोई सुरक्षित स्थान नहीं है, तो दोनों एड़ियों को आपस में मिलाकर कर उखडू बैठें और अपने कानों को ढक लें।