बलरामपुर।
जिला प्रशासन बलरामपुर-रामानुजगंज (छत्तीसगढ़) द्वारा विद्यार्थियों के शैक्षणिक उन्न्तीकरण कार्यक्रम के तहत एक बड़े स्तर की मोटिवेशनल सेमिनार एवं करियर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन 12 दिसंबर 2025, शुक्रवार को किया जा रहा है। यह आयोजन जिले के छात्रों को प्रेरित करने, उनके करियर मार्ग को दिशा देने और प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के लिए तैयार करने हेतु विशेष रूप से रखा गया है।
यह पूरा कार्यक्रम कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बलरामपुर श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, तथा जिला शिक्षा अधिकारी एम आर यादव के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है।जिसके मुख्य वक्ता: प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर प्रिंस वर्म होंगे
वक्ता छात्रों को लक्ष्य निर्धारण, परीक्षा की तैयारी, आत्मविश्वास बढ़ाने और सफलता की रणनीतियों पर मार्गदर्शन देंगेसेमिनार में भारतीय एवं राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों द्वारा प्रेरक अनुभव भी साझा किए जाएंगे
आखिरी तारीख बेहद पास, आज ही करा लें आधार–पैन लिंकिंग, वरना 1 जनवरी 2026 से पैन हो जाएगा निष्क्रिय
जिला प्रशासन बलरामपुर-रामानुजगंज लगातार छात्रों की शैक्षणिक प्रगति के लिए नवाचार कर रहा है। इसी कड़ी में यह कार्यशाला छात्रों को उच्च शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं और विभिन्न करियर विकल्पों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के शामिल होने की संभावना है। प्रशासन ने सभी शैक्षणिक संस्थानों को सहयोग करने हेतु निर्देश भी जारी किए हैं।
‘परीक्षा पे चर्चा 2026’ के लिए पंजीकरण शुरू, 11 जनवरी तक मौका

