महान एथलीट माइकल जॉनसन ने शेयर किए नीरज चोपड़ा के वीडियो, लिखा- यह तो कमाल है
चार बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता माइकल जॉनसन ने जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा का एक नया वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में नीरज अपने शरीर का लचीलापन (फ्लेक्सिबिलिटी) दिखा रहे हैं। वीडियो में नीरज अपने पंजों पर खड़े दिखाई दे रहे हैं और उनके हाथ में थ्रो बॉल है, जिसके जरिए एथलीट अपने कंधे और बाजुओं की मजबूती के लिए अभ्यास करते हैं। नीरज यह गेंद लेकर पीछे की तरफ झुकते हैं और पूरी तरह मुड़ने के बाद शानदार तरीक से ऊपर उठकर गेंद को थ्रो करते हैं। जॉनसन ने ट्वीट में नीरज चोपड़ा और पूर्व एथलीट शॉन पिकरिंग को टैग करते हुए लिखा, “नीरज चोपड़ा की ओर से कुछ और अद्भुत एथलेटिक्स।” ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए नीरज के फैंस ने लिखा कि ओलंपिक गोल्ड मेडल जेवलिन थ्रोअर भारत में युवाओं के लिए एक प्रेरणा है जो किसी खेल को अपनाना चाहते हैं।यह पहली बार नहीं है जब माइकल जॉनसन ने 25 साल के जैवलिन थ्रोअर नीरज की तारीफ की है। इससे पहले भी पूर्व विश्व चैंपियन ने जेवलिन थ्रोअर का एक और वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह प्रशिक्षण सत्र में भाग ले रहे थे, जिसमें स्प्रिंट और एथलेटिक मूवमेंट शामिल था। उस वीडियो को शेयर करते हुए जॉनसन ने कैप्शन में लिखा था कि जैवलिन थ्रोअर होने के बावजूद नीरज चोपड़ा के स्प्रिंटर मूवमेंट शानदार हैं। उन्होंने लिखा था “वह भाला फेंकने वाला है! ओलंपिक चैंपियन भाला फेंकने वाला, लेकिन जैवलिन थ्रोअर स्प्रिंटर/जम्पर मूवमेंट के साथ!”नीरज चोपड़ा के लिए 2022 यादगार रहा। वह विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाले केवल दूसरे भारतीय एथलीट बने। वह ऐसा करने वाले भारत के पहले पुरुष ट्रैक और फील्ड एथलीट हैं। विश्व चैंपियनशिप में वह दूसरे स्थान पर रहे थे। उनसे पहले अंजू बॉबी जॉर्ज ने लंबी कूद में कांस्य पदक जीता था।चोपड़ा ने 89.94 मीटर के थ्रो के साथ 2022 में डायमंड लीग में दूसरा स्थान हासिल किया। भाला फेंक खिलाड़ी ने पिछले साल दो बार राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बनाया था। वह वर्तमान में स्टॉकहोम डायमंड लीग में 89.94 मीटर के थ्रो के साथ सबसे लंबी दूरी तक भाला फेंकने वाले खिलाड़ी हैं। नीरज को 2022 में फिटनेस से जुड़ी कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। इस वजह से वह राष्ट्रमंडल खेल और राष्ट्रीय खेलों से भी दूर रहे। अब वह बुडापेस्ट में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेंगे। इसके बाद वह सितंबर में एशियाई खेलों में शामिल होंगे।