महाकुल यादव समाज सेवा समिति की नियमावली 2025 का हुआ सामूहिक पाठन, सामाजिक एकता का दिया संदेश
गुरम्हाकोना/जशपुर/3 नवम्बर 2025।
महाकुल (यादव) समाज सेवा समिति छत्तीसगढ़ के आह्वान पर प्रदेशभर के ग्रामों में रविवार, 2 नवम्बर 2025 को “महाकुल यादव समाज सेवा समिति छत्तीसगढ़ नियमावली 2025” का सामूहिक पाठन किया गया। इसी क्रम में विकासखण्ड बगीचा मंडल पुरंगा के आश्रित ग्राम गुरम्हाकोना में सामाजिक नियमावली पाठन के उपलक्ष्य में सामाजिक सामूहिक सत्यनारायण व्रत कथा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित हुए।
कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री आर.एस. यादव, ब्लॉक कार्यकारिणी सदस्य यदुमणि यादव, मंडल उपाध्यक्ष तुड़ेश्वर यादव, मंडल सह-कोषाध्यक्ष त्रिलोचन यादव, मंडल सचिव विपिन कुमार यादव सहित ग्राम समिति के उपाध्यक्ष श्री भीमों यादव, सचिव खगेश्वर यादव, महामंत्री मधुसूदन यादव, कोषाध्यक्ष जयंत यादव, कार्यालय प्रभारी देवराज यादव एवं वरिष्ठ समाजसेवी सहदेव राम यादव पटेल, रामेश्वर यादव, भुनेश्वर यादव, जोगेंद्र यादव, दिनेश यादव, रेंगले टीमेश्वर यादव समेत सैकड़ों समाजसेवी, मातृशक्ति और युवा वर्ग उपस्थित रहे।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आर.एस. यादव ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि “आज की युवा पीढ़ी समाज और देश दोनों की कर्णधार है। समाज को संगठित, अनुशासित और प्रगतिशील बनाने के लिए नियमावली का ज्ञान और पालन अत्यंत आवश्यक है।” उन्होंने समाज की प्रतिभाशाली छात्रा सुश्री प्रियंका यादव (पुत्री श्री यदुमणि यादव) को नियमावली पाठन हेतु आमंत्रित किया। प्रियंका यादव द्वारा समाज की नई नियमावली का पाठन किया गया, जिसे सभी समाजबंधुओं ने एकाग्रता से सुना।
ग्राम समिति के उपाध्यक्ष श्री भीमों यादव ने अपने वक्तव्य में कहा कि “जिस प्रकार देश कानून से चलता है, उसी प्रकार समाज भी नियमों से संचालित होता है। समाज को सुचारू रूप से चलाने के लिए नियमावली का पालन आवश्यक है।” वहीं वरिष्ठ समाजसेवी रामेश्वर यादव ने नियमों के पूर्ण पालन का संकल्प लेने का आह्वान किया और कहा कि “हमारे समाज के नेतृत्वकर्ता हमारे हित के लिए निरंतर प्रयासरत हैं, इसलिए हमें भी समाज उत्थान में सहयोग देना चाहिए।”
ग्राम सचिव खगेश्वर यादव ने कार्यक्रम की महत्ता बताते हुए सभी से आग्रह किया कि समाज की एकता और प्रगति के लिए नियमावली का सच्चे मन से पालन करें।
कार्यक्रम के अंत में सभी समाजबंधुओं ने सामूहिक रूप से नियमावली पालन का संकल्प लिया। धन्यवाद ज्ञापन के साथ सभा का समापन हुआ और तत्पश्चात भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया, जिससे पूरे ग्राम में धार्मिक और सामाजिक एकता का वातावरण बना रहा।
— CG NOW |

