Covid में बढ़ाया था मदद का हाथ अब PM मोदी को ये देश देगा अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान
दिल्ली। डोमिनिका सरकार ने कहा कि डोमिनिका राष्ट्रमंडल इस महीने प्रधानमंत्री मोदी को अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर प्रदान करेगा। यह पुरस्कार कोविड-19 महामारी के दौरान डोमिनिका के लिए मोदी के योगदान और दोनों देशों के बीच साझेदारी को मजबूत करने के प्रति उनके समर्पण को मान्यता देने के लिए दिया गया है।
- कोरोनाकाल में भारत ने 150 देशों की मदद की थी।
- डोमिनिका को एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन की मदद दी गई थी।
कोरोना काल में भारत ने हर जरूरतमंद के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया था। पीएम मोदी ने अमेरिका समेत 150 देशों को मदद करते हुए दवाईयों की खेप भेजी थी। अब कोरोना में मदद करने के लिए PM मोदी को डोमिनिका अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान देने वाला है।
डोमिनिका सरकार ने कहा कि डोमिनिका राष्ट्रमंडल इस महीने प्रधानमंत्री मोदी को अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार ‘डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर’ प्रदान करेगा। यह पुरस्कार कोविड-19 महामारी के दौरान डोमिनिका में मोदी के योगदान और दोनों देशों के बीच साझेदारी को मजबूत करने के प्रति उनके समर्पण को मान्यता देने के लिए दिया गया है।
डोमिनिकन प्रधानमंत्री के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि डोमिनिका राष्ट्रमंडल के अध्यक्ष सिल्वेनी बर्टन 19 से 21 नवंबर तक गुयाना के जॉर्जटाउन में होने वाले आगामी भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन के दौरान यह पुरस्कार प्रदान करेंगे।