छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में लू का अलर्ट : इन जिलों पर रहेगा लू का सबसे ज्यादा असर, मौसम विभाग ने 48 घंटों के लिए जारी किया अलर्ट
छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए लू की चेतावनी जारी की है। पिछले कई दिनों से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। कभी तेज-धूप के बाद अचानक हवा के साथ बारिश हो रही है तो बादल छाने के बीच तेज धूप निकल रही है।
लेकिन मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए छत्तीसगढ़ के कई जिलों में ग्रीष्म लहर यानी की लू चलने की चेतावनी जारी की है। जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है उनमें राजनांदगांव, रायपुर, रायगढ़, दुर्ग, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा और मुंगेली में लू चलेगी। यहां के लोगों को लू से बचने के लिए अपील की गई है। साथ ही ज्यादा बाहर नहीं निकलने और घरों में रहने कहा गया है।