कुनकुरी में बनेगा हाईटेक बस स्टेण्ड और नया सब्जी मंडी, विधायक यू.डी. मिंज ने किया भूमिपूजन
कुनकुरी में लगभग 11करोड़ 21 लाख रुपए की लागत से बनने वाली हाईटेक बस स्टैंड और सब्जी मंडी सहित विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन संसदीय सचिव यू. डी. मिंज ने किया इसके साथ ही उन्होंने बंदरचुंवा में तूरी मंदिर परिसर में सामूदायिक भवन और देवगुड़ी का विधिविधान से पूजा अर्चना कर लोकार्पण किया ।
उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद में हमेशा खरा उतरूंगा और जनसेवा के लिए 24 घंटे तैयार हूँ,किसी भी विषम परिस्थितियों में हरसंभव सहयोग करने की कोशिश करूंगा । मैं विकास की बात करता हूँ और जिले को हर तरह की विकास के लिए मैं समर्पित रहूंगा ।
इस अवसर पर आज मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष अजेम टोप्पो, जनपद पंचायत अध्यक्ष अंजना मिंज, गोविंद प्रसाद हेडा, विष्णु जोशी, जिलाधक्ष कांग्रेस जशपुर मनोज सागर यादव
बृजलाल राणा, जयंत मिश्रा, सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे