चंदौली के मुगलसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ाव चौराहे पर बृहस्पतिवार की रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी। रात करीब 10 बजे मुगलसराय से बनारस की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार बंगाल नंबर की काली स्कॉर्पियो ने कहर बरपाते हुए कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि गाड़ी की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटे से भी अधिक थी। बेकाबू स्कॉर्पियो ने सबसे पहले वाराणसी से काम करके घर लौट रहे चौरहट निवासी 25 वर्षीय साइकिल सवार इरशाद अहमद को जोरदार टक्कर मारी। इसके बाद स्कॉर्पियो ने एक और साइकिल, एक ऑटो, एक टोटो और सड़क किनारे खड़ी एक कार को रौंदते हुए अंत में डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी भयानक थी कि टोटो के परखच्चे उड़ गए।
पलामू में सनसनी: अपराधियों ने दो लोगों को मारी गोली, एक की हालत गंभीर, रिम्स रेफर
इस दर्दनाक हादसे में घायल हुए इरशाद अहमद की रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं अन्य घायलों में वाराणसी के पीलीकोठी निवासी मोहम्मद इस्लाम और सुजाबाद निवासी सलमान को प्राथमिक उपचार के बाद कबीरचौरा मंडलीय चिकित्सालय रेफर किया गया है। दो अन्य घायलों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है।
गुमला-राँची मार्ग पर भीषण सड़क हादसा: हाईवा ने पिकअप को रौंदा, 4 व्यवसायियों की मौत, 2 गंभीर
मामले की जानकारी देते हुए सीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि स्कॉर्पियो चालक हरीश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो वाराणसी के चेतगंज इलाके का रहने वाला है। हादसे के समय गाड़ी में एक और व्यक्ति मौजूद था जो मौके से भागने में सफल रहा, पुलिस फिलहाल उसकी तलाश कर रही है।

