पेड़ से टकराई तेज रफ्तार स्विफ्ट कार, दो की मौके पर मौत, कटर से काटकर निकाले गए शव
तेज रफ्तार स्विफ्ट कार सड़क किनारे खड़े सफेदे के पेड़ से टकरा गई। हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनकी पहचान जोगा सिंह निवासी पट्टी शाला नगर मालसियां (जालंधर) और रघुबीर सिंह निवासी अकालपुर मलसियां (जालंधर) के रूप में हुई है। आशंका जताई जा रही है कि चालक को नींद आ गई होगी जिससे वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वाहन पेड़ से जा टकराया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि कार सवार दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उन्होंने कहा कि दोनों के शव को कटर की मदद से कार से निकालना पड़ा। सूचना मिलते ही डल्ला चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
मौके पर पहुंचे मलसियां निवासी सुरजीत सिंह पुत्र हरबंस सिंह ने बताया कि उनके भतीजे जोगा सिंह और उन्हीं के गांव निवासी रघबीर सिंह पुत्र मनजीत सिंह अपनी स्विफ्ट कार (पीबी 05 एक्यू 2254) में मंगलवार सुबह करीब चार बजे कपूरथला की तरफ से मलसियां आ रहे थे। उन्होंने बताया कि जैसे ही वह ताशपुर मोड़ के पास डडविंडी रोड पहुंचे तो उनका वाहन सड़क किनारे सफेदे के पेड़ से टकरा गया।