बिहार
बिहार क़े शेखपुरा क़े चेवाड़ा थाना क्षेत्र के मनियांडा मुख्य मार्ग पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रहे ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऑटो में सवार लोग किसी काम से पास के गांव की ओर जा रहे थे. तभी तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर ऑटो पर चढ़ गया. टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. स्थानीय लोग दौड़कर पहुंचे और बड़ी मुश्किल से घायलों को बाहर निकाला.
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया. ग्रामीणों ने ट्रक चालक की तुरंत गिरफ्तारी और मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया. जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं और यातायात पूरी तरह अवरुद्ध हो गया.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने का प्रयास किया. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


