इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक हाउसफुल 5 (Housefull 5) अब रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है, और इसका अंदाजा एडवांस बुकिंग से लगाया जा सकता है। रिलीज में अभी तीन दिन बाकी हैं, लेकिन फिल्म की एडवांस बुकिंग ने पहले ही मेकर्स को बड़ी कमाई का तोहफा दे दिया है।
हाउसफुल 5 को लेकर फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। यह फिल्म पहले 2023 की दिवाली पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन किसी कारणवश इसकी रिलीज टल गई। अब छह महीने बाद, यह फिल्म 6 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। रिलीज से पहले ही फिल्म के कई शोज ‘हाउसफुल’ हो चुके हैं।
फिल्म की एडवांस बुकिंग 2 जून से शुरू हुई थी। पहले ही दिन 24,238 टिकट बिक चुके थे, जिससे लगभग 87.84 लाख रुपये की कमाई हुई। दूसरे दिन भी टिकटों की बिक्री में अच्छा इजाफा हुआ। सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, अब तक 8,475 शोज में कुल 45,411 टिकट बेचे जा चुके हैं, जिससे फिल्म का एडवांस कलेक्शन 1.51 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। वहीं ब्लॉक सीट के हिसाब से फिल्म की कुल एडवांस कमाई 4.78 करोड़ रुपये हो चुकी है। इन आंकड़ों से साफ है कि हाउसफुल 5 बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग देने को तैयार है।
साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस की गई इस मल्टीस्टारर फिल्म को दो अलग-अलग वर्जन—5A और 5B—में रिलीज किया जाएगा, जिनमें अलग-अलग क्लाइमैक्स देखने को मिलेगा। तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, निकितिन धीर, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा, चित्रांगदा सिंह और सौंदर्या शर्मा जैसे बड़े सितारे नजर आएंगे।

