देश
यह कैसे करेगी काम? जानिए सबकुछ,वायुसेना में ‘हथियार प्रणाली शाखा’ की क्या है जरूरत
वायुसेना में हथियार प्रणाली शाखा के गठन के साथ सवाल भी उठते हैं कि आखिर क्या है वेपन सिस्टम ब्रांच? यह कैसे काम करेगी? वायुसेना में इसकी जरूरत क्या थी? अब तक कौन-कौन सी ब्रांच वायुसेना में हैं?
भारतीय वायुसेना ने भविष्य की चुनौतियों और बदलते युद्ध क्षेत्र की लड़ाई के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत आज वायुसेना दिवस के मौके पर वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने हथियार प्रणाली शाखा (Weapon System Branch) के गठन की मंजूरी दे दी। उन्होंने कहा, इस ब्रांच से उड़ान प्रशिक्षण में 3,400 करोड़ रुपये की बचत होगी।
वायुसेना में हथियार प्रणाली शाखा के गठन के साथ सवाल भी उठते हैं कि आखिर क्या है वेपन सिस्टम ब्रांच? यह कैसे काम करेगी? वायुसेना में इसकी जरूरत क्या थी? अब तक कौन-कौन सी ब्रांच वायुसेना में हैं? इन सभी सवालों के जवाब आगे पढ़िए…
क्या है वेपन सिस्टम ब्रांच?