शराब के नशे में कुल्हाड़ी से पत्नी के चेहरे पर किए तीन वार, फिर भाग निकला पति, तलाश जारी
शनिवार को एक अधेड़ ने शराब के नशे में अपनी पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी ने कुल्हाड़ी से पत्नी के चेहरे पर दो से तीन वार किए और भाग निकला। बताया जा रहा है कि शराब पीने के विवाद में हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आरोपी की तलाश की जा रही है। मामला शिवरीनारायण थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, जनकपुर वार्ड-1 निवासी संपत सारथी अपनी पत्नी सुरेखा सारथी (45) और 14 साल के बेटे व 16 साल की बेटी के साथ रहता था। पति-पत्नी दोनों झाड़ू, सूप आदि बेचने का काम करते थे। बताया जा रहा है कि शनिवार को पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। संपत उस समय शराब के नशे में था। आरोप है कि संपत ने कुल्हाड़ी से सुरेखा पर वार कर दिया। एक के बाद एक वार से सुरेखा की मौके पर ही मौत हो गई।
पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि संपत सारथी शराब पीने का आदी है। वह रोजाना ही शराब पीकर आता और पत्नी व बच्चों से झगड़ा करता था। पत्नी से अक्सर मारपीट होती। इसकी शिकायत भी सुरेखा ने पुलिस में की थी। हालांकि दोनों को तब समझाकर पुलिस ने घर भेज दिया था। फिर कुछ दिन मामला ठीक रहता, लेकिन इसके बाद संपत फिर मारपीट करने लगता। इसी विवाद में हत्या का आरोप है।