रायपुर
आईएएस अमृत खलखो को संविदा नियुक्ति मिली,सामान्य प्रशासन विभाग जारी किया आदेश
रायपुर,
राज्य शासन ने आज 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हुए आईएएस अमृत खलखो को संविदा नियुक्ति दी है। खलखो को सचिव समाज कल्याण विभाग के पद पर संविदा नियुक्ति दी गई है। उन्हें सचिव राज्यपाल एवं आयुक्त समाज कल्याण की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई। इस आशय का आदेश आज सामान्य प्रशासन विभाग जारी कर दिया। अमित खलखो सचिव राज्यपाल एवं सचिव श्रम एवं श्रम आयुक्त का प्रभार लंबे समय से देख रहे थे। चार दिन पहले ही उनके प्रभार बदले गए। जिस पद पर वे सेवानिवृत्त हुए उसी पद पर उन्हें संविदा नियुक्ति दी गई है। अमृत खलखो आयुक्त बस्तर संभाग, कलेक्टर बालोद एवं प्रबंध संचालक बीज निगम के पद पर रहे। सरकार और राजभवन के बीच बेहतर तालमेल बैठाने के कारण उन्हें सेवानिवृत्ति उपरांत नियुक्ति दी जा रही है।