चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान से छिनने का खतरा, भारत के खेलने से इनकार के बाद ICC का बड़ा कदम
पाकिस्तान से अगले साल फरवरी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छिन सकती है। भारत पाकिस्तान जाकर यह टूर्नामेंट खेलने से इनकार कर चुका है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस बात की ऑफिशियल जानकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को दे दी है। PCB चीफ मोहसिन नकवी ने अब पाकिस्तान सरकार से इस मुद्दे पर निर्देश मांगे हैं।
पाकिस्तान के अखबार द डॉन ने PCB के एक सूत्र के हवाले से कहा- अगर पाकिस्तान से मेजबानी छीनी जाती है तो वह टूर्नामेंट में खेलने से भी इनकार कर सकता है। तनावपूर्ण राजनीतिक संबंधों के चलते भारतीय टीम दो हजार आठ के बाद पाकिस्तान में खेलने नहीं गई है। पिछले साल पाकिस्तान को एशिया कप की मेजबानी मिली थी। भारत ने इस टूर्नामेंट के अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे। पाकिस्तान जाने से इनकार के बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने हाइब्रिड मॉडल पर ये टूर्नामेंट कराया था।
जंगल में छिपकर रह रही थी हत्यारिन पत्नी, पुलिस ने दबोचा गमछे से गला घोंटकर की थी पति की हत्या
बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल ऑफ इंडिया (BCCI) ने पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने से इनकार कर दिया है। ICC ने इस बात की जानकारी आधिकारिक मेल से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को दे दी है। PCB पहले ही साफ कर चुका है कि वह हाइब्रिड मॉडल में चैंपियंस ट्रॉफी नहीं कराएगा। हाइब्रिड मॉडल यानी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर हों और बाकी टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला जाए।
पाकिस्तान के लिए शहीद भगत सिंह एक ‘आतंकवादी’, लाहौर के शादमान चौक का नाम बदलने की योजना रद्द
द डॉन के मुताबिक, ICC टीम इंडिया के पार्टिसिपेशन के लिए टूर्नामेंट किसी दूसरे देश में शिफ्ट कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान सरकार इस मुद्दे को बहुत गंभीरता से ले रही है। अगर मेजबानी छीनी जाती है तो पाकिस्तान की सरकार बोर्ड से इस टूर्नामेंट से हटने के लिए कह सकती है। पिछले साल सितंबर में एशिया कप खेला गया। पाकिस्तान को इसकी मेजबानी मिली थी, लेकिन भारत ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया। इसके बाद ACC ने यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में कराया। भारत के सभी मुकाबले श्रीलंका में खेले गए और बाकी टूर्नामेंट पाकिस्तान में हुआ। पाकिस्तान ने भारत से अपना मुकाबला श्रीलंका में खेला था।