छत्तीसगढ़ में शिक्षिका रीता ने पावरलिफ्टिंग में जीता गोल्ड, शारिक के नाम भी उपलब्धि
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पांच से आठ जनवरी तक सुब्रता क्लासिक नेशनल पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश की टीम से जनपद बरेली से कुल पांच खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें राज, अनुराग, वैभव, शारिक अहमद और रीता सिंह शामिल रहे। बेसिक शिक्षा विभाग में कम्पोजिट विद्यालय तैय्यतपुर विकास क्षेत्र बिथरी चैनपुर में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत 42 वर्षीय अध्यापिका रीता सिंह ने महिला वर्ग में 84 किलोग्राम भार वर्ग में 130 किलो की बैठक, 62.5 किलो की बेंचप्रेस और 142.5 किलो की डेडलिफ्ट लगाकर कुल 335 किलोग्राम वजन उठाया।रीता सिंह ने सीनियर और मास्टर वर्ग में गोल्ड मेडल जीता। पुरुष वर्ग में 105 किलोग्राम भार वर्ग में जसौली निवासी शारिक अहमद ने 160 किलो की बैठक, 100 किलो की बेंचप्रेस और 190 किलो की डेडलिफ्ट लगाकर कुल 450 किलोग्राम वजन उठाकर मास्टर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 49 साल के शारिक किसान हैं।विजेता खिलाड़ियों को जिला पावर लिफ्टिंग संघ के अध्य्क्ष विनोद शर्मा, उपाध्यक्ष अशोक कुमार, अनुज कुमार, सचिव मुकेश कुमार, उपसचिव पवन कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार, संतोष कुमार, रमेश, राघवेन्द्र यादव, सनी आदि ने बधाई दी।