बिलासपुर

कोचिंग वाली के चक्कर में कत्ल: सनकी आशिक ने प्रेमी को लाठी-डंडों और बेल्ट से पीटा, अधमरा कर सड़क पर फेंका

कोचिंग वाली के लव ट्रांयगल के चक्कर में प्रेमी का कत्ल हो गया। सनकी आशिक ने लड़की के दूसरे प्रेमी और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र को अगवा किया। फिर लाठी-डंडों और बेल्ट से पीट-पीटकर उसे अधमरा कर दिया। जब लगा कि युवक मर जाएगा तो उसे गाड़ी से लेकर गया और सड़क पर फेंक दिया। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी आदतन अपराधी है। मामला बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है।

आईएएस की कोचिंग करने के अंबिकापुर से आया था युवक
जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर के सबसे व्यस्ततम मार्ग रायपुर रोड पर गुंबर पेट्रोल पंप के पास छह जून की दोपहर करीब 3-4 बजे 20 वर्षीय एक युवक का शव मिला था। तब चलती कार से शव फेंकने की बात सामने आई थी। युवक की शिनाख्त अंबिकापुर के लखनपुर निवासी यश साहू (19) पुत्र राजेश साहू के रूप में हुई। वह बिलासपुर आईएएस की कोचिंग करने आया था और मंगला चौक के पास दिल्ली आईएएस एकेडमी में एडमिशन लिया था। वहीं चंद्र विहार कॉलोनी में किराये पर मकान लेकर रहता था।

200 सीसीटीवी फुटेज खंगाल आरोपियों तक पहुंची पुलिस
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस दौरान कोचिंग के आसपास और अन्य जगहों पर लगे 200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। साथ ही पुलिस अन्य तकनीकी माध्यमों पता लगाते हुए आरोपियों तक पहुंच गई। पुलिस ने चकरभाठा निवासी आरोपी राहुल नामदेव उर्फ बुटिया (19), विनय सांडिल्य (19) और उमेश वर्मा (23) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि राहुल इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। उसने ही साथियों के साथ लव ट्रायंगल में मिलकर वारदात की है।

जिससे राहुल प्यार करता था, वह किसी और से
पुलिस का कहना है कि कोचिंग में पढ़ने वाली एक छात्रा से राहुल नामदेव का प्रेम संबंध था। राहुल अक्सर कोचिंग सेंटर के आसपास अपनी प्रेमिका को देखने जाता था। इसी दौरान उसे पता चला कि उसकी प्रेमिका एक अन्य युवक यश साहू से भी प्रेम करती है। इस पर राहुल ने यश साहू को अपनी प्रेमिका से दूर रहने की चेतावनी भी दी थी। वारदात वाले दिन राहुल फिर कोचिंग के बाहर पहुंचा। वहां यश और उसकी प्रेमिका दोनों बात कर रहे थे। यह देखकर राहुल भड़क गया और उनमें नोकझोंक भी हुई।

आरोप है कि यश को सबक सिखाने के लिए राहुल ने उसे मारने की साजिश रची। इसके लिए यश को कोचिंग बुलाया और फिर वहां से स्कूटी पर बिठाकर मारते हुए चकरभाठा ले गया। नयापारा के एक बंद ढाबे में यश की बेरहमी से पिटाई की। अपने साथियों विनय और उमेश वर्मा को भी लाठी-डंडे लेकर बुलाया। तीनों ने उसे लाठी-डंडे और बेल्ट से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। जब राहुल को लगा कि यश मर जाएगा तो अधमरी हालत में हाईकोर्ट मोड़ के पास ले गया और वहां एक ऑटो में बिठाकर भाग निकला।

पुलिस का कहना है कि, सभी आरोपियों को अलग-अलग जगहों से घेराबंदी कर पकड़ा गया है। वारदात में प्रयुक्त बेल्ट, डण्डा और प्रयुक्त स्कूटी व मारूती ब्रेजा कार जब्त की गई है। वहीं यश के परिजनों ने पुलिस की इस कहानी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उनका कहना है कि यश की हत्या सुपारी देकर कराई गई है। पुलिस रसूखदारों को बचाने का प्रयास कर रही है। पुलिस की कहानी में स्कूटी और ऑटो का जिक्र है, जबकि बताया गया था कि कार से उसे फेंका गया है। पुलिस ने कार भी जब्त की है। फिर उसकी बात क्यों नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button