जशपुर

अभिप्रेरणा शिविर में ब्रह्माकुमारी संस्था और गायत्री परिवार के सदस्यों ने शिक्षकों को किया अभिप्रेरित, डाइट प्राचार्य एमजेडयू सिद्दीकी ने भी लिया सत्र

गेल इंडिया लिमिटेड ने सीनियर इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती 11 दिसंबर तक करें आवेदन

जशपुर नगर।

कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देश पर जिला पंचायत संसाधन केंद्र डोडकाचौरा में आवश्यकता आधारित शिक्षकों का 10 दिवसीय आवासीय अभिप्रेरणा शिविर चल रहा है। यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद गुप्ता से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिविर में प्रातः 7:30 से रात्रि 10:00 बजे तक विभिन्न सत्रों का आयोजन कराया जा रहा है।

दिव्यज्योति साहित्यिक संस्थान द्वारा छत्तीसगढ़ी कवि गोष्ठी का आयोजन सम्पन्न

जिसमें विभिन्न विशेषज्ञ सत्रों के साथ योग, ध्यान प्राणायाम के कार्यक्रम भी शामिल हैं। आज 12 नवंबर को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जशपुर के प्राचार्य एमज़ेडयू सिद्दीकी शिविर स्थल प्रतिभागियों को प्रेरणा देने के लिए पहुंचे। आदर्श विद्यालय के संचालन के लिए किए जाने वाले कार्यों और आचार-व्यवहार पर प्रतिभागियों से उन्होंने बात की।
गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में बड़ी चूक

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान से छिनने का खतरा, भारत के खेलने से इनकार के बाद ICC का बड़ा कदम


उन्होंने कहा कि विद्यालय में अध्ययन करने वाले बच्चों के बेहतर भविष्य गढ़ने के साथ एक शिक्षक की पुत्र, पिता ,पति और भाई के रूप में भी भूमिका होती है। परिवार के सदस्यों की कई उम्मीदें भी इन विभिन्न रूपों के लिए होती है। जिस पर खरा उतरने का प्रयास करना चाहिए। इसके लिए परित्याग और अच्छे कार्यों को भी आत्मसात करना चाहिए। अच्छा व्यक्तित्व परिवार के साथ समाज के लिए भी बहुत उपयोगी होता है।

नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर ग्रामीण को उतारा मौत के घाट

सोमवार को पत्थलगांव से शिविर में आए गायत्री परिवार के सदस्य दौलत राम चौहान और उनकी टीम ने शिक्षकों को अच्छी जीवन शैली, व्यसनों से दूर होने के उपाय बताएं। आयोजित सत्रों में ब्रह्माकुमारी संस्था के सदस्यों वंदना और संगीता बहनजी ने भी शिक्षकों को अच्छी जीवन शैली के विषय में बताया।

स्कूल में जय श्रीराम कहने पर शिक्षक ने की बच्चों की पिटाई

कार्यक्रम में यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा ,अवनीश पांडेय, व्याख्याता चंद्रमणि यादव , शिक्षक राजेश लक्ष्मे , ओपन लिंक फाउंडेशन के सोमनाथ साहू , प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन से जय चौहान, प्रवीण साहू भी उपस्थित हो रहे हैं।

लापरवाही बरतने पर 71 पटवारियों को शो कॉज नोटिस जारी


रैगिंग पर मेडिकल कॉलेज के पांच छात्र निलंबित

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page