गेहूं एक्पोर्ट करने के नाम पर छत्तीसगढ़ के व्यापारी से ठगी करने वाला गिरफ्तार, दो बार में डकारे थे 55 लाख
बांग्लादेश में एक लाख एमटी गेहूं एक्सपोर्ट करने के नाम पर बेमेतरा के व्यापारी से 55 लाख रुपये की ठगी की गई थी। एमपी के एलीफैंट वर्क कंपनी के डॉयरेक्टर जितेन्द्र सिंह सोलंकी के खिलाफ बेमेतरा कोतवाली थाना में मामला दर्ज किया गया था। जिसपर कार्रवाई की गई है।
प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मेसर्स एलीफेंट वर्क प्राइवेट लिमिटेड एमआई 30 अरिवंद विहार भोपाल मप्र व मेसर्स स्क्वारो एक्सिम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के बीच में बांग्लादेश में गेहू एक्सपोर्ट करने संबंधी कार्य के लिए अनुबंध हुआ था। जिसमें मेसर्स एलीफेंट वर्क प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा मेसर्स स्क्वारो एक्जिम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को गेहूं निर्यात संबंध कार्य प्रारंभ करने से पहले 55 लाख रुपये मांगे गए। गेहूं निर्यात करने संबंधी एलसी लेटर के नाम पर यह रकम मांगी गई। जिसपर स्वधारो एक्जिम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से फर्म गोविंदा ट्रेडर्स बेमेतरा के द्वारा उक्त डील के लिए किस्त में मेसर्स एलीफेंट वर्क प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एकाउंट में कुल 55 लाख रुपये जमा किया गया।
मेसर्स एलीफेंट वर्क प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा डुप्लीकेट एलसी लेटर दिया गया। जिसकी जानकारी होने पर उक्त कंपनी से संपर्क करने पर उक्त डील के संबंध में कोई बात नहीं की गई। इसके साथ ही पैसे भी वापस नहीं किया गया। मेसर्स एलीफेंट वर्क प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर जितेन्द्र सिंह सोलंकी पर 406, 415,420 की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
इस मामले में सिटी कोतवाली बेमेतरा स्टाफ द्वारा आरोपी मेसर्स एलीफेंट वर्क प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर आरोपी जितेन्द्र सिंह सोलंकी को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बेमेतरा निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज, उप निरीक्षक राकेश साहू, सउनि संतोष धुर्वे, प्रधान आरक्षक मोहित चेलक, गोपाल ध्रुव, अनुपम शर्मा एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।