दुर्ग, भिलाई और रायपुर में बड़े कारोबारियों के यहाँ पड़े आयकर के छापे, सुबह पांच बजे से चल रही आयकर विभाग की कार्रवाई
छत्तीसगढ में रायपुर दुर्ग और भिलाई में कई बड़े कारोबारियों के यहां आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि सुबह पांच बजे से कार्रवाई चल रही है।
फिलहाल सूचना के मुताबिक, आईटी के 200 से 300 अधिकारी छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं, जिन्होंने बंसल ग्रुप सहित अन्य लोगों के घर में दबिश दी है। आयकर की टीम कल ही रायपुर आ गई थी।
जानकारी के मुताबिक, इनकम टैक्स ने बिप्लव बंसल इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड, स्वस्तिक समूह (सुनील साहू), सहेली ज्वैलर्स भिलाई और आरके रोडवेज (आशीष अग्रवाल) राकेश अग्रवाल के घर में छापेमारी की है।
भिलाई में आयकर विभाग की टीम ने फाइनेंस कारोबारी कमलेश वैध के ठिकाने पर छापेमारी की है। दुर्ग के महावीर नगर में आयकर के अधिकारियों ने दी दबिश दी। कर चोरी के सूचना पर आयकर विभाग की टीम यहां पहुंची है। कई ट्रांसपोर्टरों और बिल्डर्स सहित फाइनेंस से जुड़े लोगों पर आयकर ने शिकंजा कसा है।